Trending
Big Boss Ott 2 : सलमान खान से नाराज़ हुए फैंस बोले ये हमे पसंद नहीं आखिर क्या है वजह जाने। ……….

Big Boss Ott 2 : सुपरस्टार सलमान खान को लेकर चर्चा हो रही है कि उन्होंने कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी 2 छोड़ दिया है. पिछले दो एपिसोड्स से सलमान खान शो से नदारद हैं. सलमान खान हर हफ्ते वीकेंड का वार में फैंस और घर के कंटेस्टेंट से मिलने के लिए आते हैं.लेकिन इस बार सलमान खान को देखने के लिए फैंस की आंखें तरस गईं. सलमान खान के इस शो को बीते दिनों कृष्णा अभिषेक अकेले होस्ट करते दिखे. वहीं अगले दिन कृष्णा का साथ भारती सिंह ने दिया.
ऐसे में लोगो का कहना है की शो में खुले आम सिगरेट पि रहे थे सलमान इसीलिए छोड़ा बिग बॉस का शो ऑनलाइन लाइव टेलीकास्ट में सलमान को सिगरेट पिता देख फंस भी भड़क गए थे और सभी मिलके उन्हें ट्रोल करने लगे।