Bhabhi Devar Affair:भाभी को दूसरे आदमी से बात करते देखा तो देवर ने रची ये साजिश

Bhabhi Devar Affair:बिहार के नालंदा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है जिसमे देवर ने अपनी ही भाभी को साजिश का शिकार बना लिया ,देवर भाभी के अवैध सम्बन्ध वाली खबरे तो बहुत आती है लेकिन इसमें एक देवर ने अपनी भाभी पर अवैध सम्बन्ध का आरोप
भाभी अनजान थी इस बात से की जिस देवर को वो बीटा मानती है वो उसके साथ ऐसा करेगा यह घटना नूरसराय के अजनौरा गांव की है जहा एक औरत का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। विवाहिता के परिजनों का कहना है की हत्या कर के फंदे पर शव लटका दिया विवाहिता के मायके वालो का कहना है की देवर उस पर अवैध सम्बन्ध के आरोप लगा कर उसकी हत्या कर दी और शव को फांसी से लटका दिया
मृतिका और उसका पति घर से बहार दूसरे शहर में रहकर रोजी रोटी के लिए काम करते थे कुछ दिन पहले ही वो अपने घर गांव में लौटे थे जिसके बाद मृतिका के देवर ने उसे गांव के किसी व्यक्ति से बात करते देख लिया उसके बाद घर में तमशा किया और उसे बेरहमी से पिट पिट कर हत्या कर दी। मायके वालो का कहना है की देवर ने ही उसे मारा है।
मृतिका के शव को लटका कर ससुराल वाले फरार हो गए मौके पर केवल मृतिका का शव प्राप्त हुआ। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।