Trending

Bhabhi Affair:प्यार में पागल आशिक ने किया अपहरण, फिरौती में पैसों की जगह मांग ली भाभी

 Bhabhi Affair:उत्तर प्रदेश के ललितपुर में प्रेम प्रसंग का बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। लड़की के प्रेम में पागल युवक ने उसके देवर को किडनैप कर फिरौती के रूप में भाभी Bhabhi की मांग कर डाली। पुलिस ने आरोपी युवक के दो साथियों को गिरफ्तार कर अपहृत लड़के को बरामद कर लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।

7 नवंबर को थाना बार के एक ग्राम से बुआ के बेटे ने मामा के लड़के का अपहरण कर लिया। लड़के को छोड़ने के बदले में उसकी भाभी को फिरौती के रूप में मांगी। पुलिस ने बुधवार को ललितपुर के राजघाट रोड स्थित मन्नू पेट्रोल पंप के पास से अपहृत हुए लड़के को बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान थाना जखौरा के ग्राम मनगुवां निवासी कुमार पड़नी और विकास के रूप में हुई है, जबकि मुख्य आरोपी गोलू भाग निकला। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष बार बृजनेश कुमार ने बताया कि युवक के अपहरण करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। युवक को बरामद कर लिया गया है। मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

Ullu Web Series Palang Tod Aadha Adhura Pyaar Cast Story

थाना बार अंतर्गत एक ग्राम निवासी युवक ने 7 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका 20 वर्षीय छोटा बेटा सुबह 11 बजे के दरम्यान घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था, तभी थाना जखौरा अंतर्गत एक गांव निवासी उसकी बहन का लड़का गोलू उसके घर आया और उसके बेटे को ले गया। इसके बाद आरोपी द्वारा उसे मोबाइल से धमकी दी गई कि जो विदिशा की लड़की है, उससे हमारा प्रेम-प्रसंग चल रहा है और तुम्हारे बड़े लड़ने ने उससे शादी कर ली है, जब तक तुम उस लड़की को नहीं दोगे, तब तक तुम्हारे लड़के को नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने ममला दर्ज किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button