Trending

Bhabhi Affair: देवर और भाभी मौका देख बनाते थे संबंध, बड़े भाई ने देखा सबकुछ

मध्‍य प्रदेश के सतना जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां एक व्यक्ति की उसकी पत्नी और छोटे भाई ने गला घोंट कर हत्या कर दी. युवक की लाश घर में ही मिली. पास में ही संघर्ष के निशान भी मिले है और चूड़ियां भी टूटी मिलींं.

पर‍िवार के सदस्‍यों ने की हत्‍या

Bhabhi Affair

405900 h


मृतक की शिनाख्त राजोल लोधी के रूप में हुई है. पुलिस को आशंका है क‍ि वारदात को परिवार के सदस्यों में मिलकर अंजाम दिया गया. पुलिस  को मृतक की पत्नी एवं भाई पर शक है जिनको हिरासत में ले लिया गया.

ये भी पढ़िए होटल में चल रहा था sex racket जिसका पुलिस ने फोड़ा भांडा 8 जोड़ो को किया गिरफ्तार। |

हत्या की वजह प्रथम दृष्टया देवर-भाभी के बीच नाजायज संबद्ध होने की बात सामने आई है. मृतक देवर- भाभी Devar-Bhabhi के नाजायज सम्बद्ध में रोड़ा बना था जिसे रास्ते से हमेशा के लिए हटा दिया गया. पुलिस की तफ्तीश जारी है.

नाजायज र‍िश्‍तों की वजह से होता था झगड़ा

Devar Bhabhi Affair: 20 साल के जवान देवर ने भाभी को किया संतुष्ट, दोनों ने साथ में किया ये काम
 पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की और जल्द ही हत्या की वजह और हत्यारे तक पहुंच गई. दरअसल, मृतक राजोल की पत्नी और राजोल  के छोटे भाई के बीच नाजायज रिश्ते थे. इस नापाक रिश्ते की भनक राजोल को लग गई थी और पत्नी से झगड़ा भी होता था.

Devar Bhabhi Affair: 20 साल के जवान देवर ने भाभी को किया संतुष्ट, दोनों ने साथ में किया ये काम

नाजायज रिश्ते में बाधा बन रहे पति को हटाने पत्नी और भाई ने साज‍िश रची. राजोल मंगलवार की रात सो रहा था, तभी देवर-भाभी ने मिलकर राजोल की गला घोंट कर हत्या कर दी. हत्‍या के बाद उन्‍होंने ऐसा जताया जैसे इस कत्‍ल में उनकी कोई भूम‍िका ही न हो. पुल‍िस भी इस हत्‍या से चकरा गई थी क‍ि आख‍िर हत्‍या का कारण क्‍या होगा. बरौधा थाना पुलिस ने हत्यारे देवर-भाभी को हिरासत में ल‍िया तो फ‍िर पूछताछ में सारी कहानी सामने आ गई. इसके बाद पुल‍िस ने दोनों को अरेस्‍ट कर ल‍िया.

Devar Bhabhi Affair: 20 साल के जवान देवर ने भाभी को किया संतुष्ट, दोनों ने साथ में किया ये काम

ये भो पढ़िए

Devar Bhabhi Affair : पहले देवर ने भाभी के साथ बनाए संबंध, फिर बुलाया अपने 3 दोस्तों को और हुआ ये…..

kunware ladke:कुंवारे लड़के क्यों शादीशुदा महिला को करते है पसंद।

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त कब आएगी जानिए इस लेख में ,पहली किश्त 10 june को लाड़ली बहना के खातों में आ चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button