Trending
Ayushman khurana father’s death:आयुष्मान खुराना के पिता का हुआ निधन, 2 दिनों से भर्ती थे अस्पताल में मोहाली में ली अंतिम सांस ।

aayushman Khurana
जाने माने बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता पंडित पी खुराना का 19 मई को निधन हो गया पी खुराना बीते कुछ दिनों से दिल की बीमारी से लड़ रहे थे और पिछले 2 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे आज सुबह करीब 10:30 बजे वह दुनिया छोड़कर चले गए
आयुष्मान खुराना के परिवार की ओर से स्टेटमेंट में लिखा है हम भारी मन से इस बात की सूचना दे रहे हैं कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता व ज्योतिषाचर्य पी खुराना का निधन आज सुबह 10:30 हो गया है वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे हम सभी आपकी प्रार्थना से अभिभूत है और आपने हमारे व्यक्तिगत क्षति में जो साथ दिया इसके लिए हम आपके आभारी है।