Trending

Roadies 19 में गैंग लीडर बने Ashneer Grover मचाया बवाल एंट्री करते ही कहा ये सब दोगलापन है

(Roadies 19) रोडीज 19: कर्म या कांड’ (Roadies 19: Karm Ya Kaand) को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है. मेकर्स आए दिन शो के नए प्रोमो शेयर कर रहे हैं, जिसमें शो के होस्ट सोनू सूद और अन्य गैंग लीडर- रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरुला और गौतम गुलाटी का बिल्कुल अलग और दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं अब इस शो में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर अश्वनीर ग्रोवर की एंट्री हो गई है. मेकर्स ने इसका प्रोमो भी जारी किया है. अश्नीर की एंट्री ने फैंस के बीच और एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ‘रोडीज 19: कर्म या कांड’ में प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती और गौतम गुलाटी के साथ एक गैंग लीडर के रूप में दिखेंगे. प्रोमो में देखा गया कि अश्नीर बेपरवाह और बेबाक पर्सनैलिटी ने तीनों गैंग लीडर को हैरान कर दिया. अश्नीर को इम्प्रेस करने की कोशिश में, गौतम ने कहा, “मैं भी दिल्ली से हूं, आप भी दिल्ली से हो. साथ मिलके पार्टनरशिप करते हैं.”

अश्नीर ग्रोवर ने तुरंत गौतम गुलाटी की बात काट दी और कहा, ”क्या दिल्ली, क्या दिल्ली, हमें यहां सरकार नहीं बनानी है.” इसके बाद जब प्रिंस ने कहा, “हम पूरे हिंदुस्तान के हैं”, तो अश्नीर ने कहा, “बटरिंग वाला हिस्सा हटाओ और फिर मेरे पास आओ.” बिल्कुल साफ लग रहा है कि आने वाले एपिसोड में ऑडियंस के लिए हाई-वोल्टेज ड्रामा होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button