Anupama Upcoming Episode:अनुपमा ने मांगी नकुल से मदद नकुल ने बताया सच दोनों मिलके संभालेंगे गुरुकुल

Anupama Upcoming Episode: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों काफी सुर्खियों में है इसका कारण है अनुपमा में आने वाले अपकमिंग ट्विस्ट देखा जा रहा है की इन दिनों अनुपमा में अनुज की गोद ली हुई बेटी छुटकी की माँ माया अनुज से प्यार करती है जिसके लिए वो अनुज और अनुपमा को एक नहीं होने देती है ,माया अनुज को हमेशा किसी काम में उलझाए रखती है।
लेकिन ख़ास बात ये है की शो में बहुत जल्द एक लिप आने वाला है। पिछले एपिसोड में अनुपमा के पैर में चोट लग जाती है जिसका दुःख गुरुमा से देखा नहीं जाता और गुरुमा खुद अपने हाथ से अनुपमा के पैर में पट्टी बांधती है।
वही दूसरी तरफ नकुल को अपनी गलती का एहसास हो जाता है और वो अनुपमा को सब सच बता देता है अनुपमा नकुल को समझती है और उससे कहती है की तुमने ये अपने डर की वजह से किया। तुमने इतने साल गुरुमा की सेवा की और मैंने आते ही तुम्हारी जगह छीन ली।
नकुल भी कहता है की मुझे बुरा लगा की गुरुमा ने मुझे छोड़कर तुम्हे चुना फिर अनुपमा भी कहती है डर हमसे कुछ भी करा लेता है मै भले ही गुरूकुल की उत्तराधिकारी हु लेकिन मेरी पहचान गुरुकुल से तूमने ही करवाई है मै तुमसे मदद मांगती हु की तुम मेरी गुरुकुल सँभालने में मदद करो। `
आगे के एपिसोड की जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ।