Trending

पड़ोसी से हुआ प्यार 62 साल की महिला को, फिर कर दिया ये…Love Affair

Love Affair महिला का काल्पनिक नाम रेखा हैं। रेखा आज अपनी कहानी बताते हुए कहती है की मेरे पति की मृत्यु सालों पहले हो गयी थी। उस वक्त मेरी उम्र भी काफी कम थी लेकिन बच्चों की परविश को देखते हुए मैंने कभी सपने में भी दूसरी शादी के विषय में नहीं सोचा और अपनी पूरी जिंदगी च्चों की परविश में लगा दी। बकौल रेखा पति की मृत्यु केबाद मैंने सालो तक संबंध नहीं बनाया

लेकिन हाल ही में मेरे मेरे पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की तरफ मैं आकर्षित होने लगी हूँ। उसे देखकर मेरे अंदर कुछ होता है। हालाँकि पड़ोसी होने के नाते हम दोनों में थोड़ी-बहुत बातें भी होने लगी है। उसे देखते ही मुझे एक अलग सी उत्सुकता होने लगती है और मेरा मन संबंध बनाने का करता है। लेकिन मुझे यह डर भी है कि मेरी इस भावना को मेरे घर वाले और पड़ोसी किस नजर से देखेंगे।

मुझे अहसास है कि क्या इस उम्र में इस तरह की भावनाएं रखनासमाज के दृश्टिकोण से गलत है। मैं एक दादी हूं, नानी हूं और भी न जाने कितने ही रिश्तों से बंधी हुई हूँ मैं अपनी इस जन्दगी से बहुत खुश हूं। लेकिन अपने पडोसी से बात करने का, करीब जाने का मोह हो गया है, हालाँकि अब तक अपने दिल की बात अपने पडोसी से नहीं बताई है। हालांकि, मुझे पूरा भरोसा है मेरे पडोसी से को भी मेरी भावनाओ का इल्म हो गया है, अब ऐसे में मुझे समझ नहीं आता है मैं क्या करूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button